Baloda Bazar Violence
भिलाई: Baloda Bazar Violence दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भिलाई स्थित विधायक देवेंद्र यादव के घर बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस पहुंची है। दरअसल, बलौदा बाजार हिंसा मामले को लेकर बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस आज विधाये देवेंद्र यादव के घर पिछले चार घंटे से मौजूद है। एसपी अभिषेक सिंह पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। विधायक के बंगले के बाहर समर्थकों का भी जमावड़ा चालू हो गया है, लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है।
Baloda Bazar Violence बताया जा रहा है कि पुलिस सुबह सात बजे से देवेंद्र यादव के बंगले से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है। बंगले के बाहर बलौदा बाजार एएसपी अभिषेक सिंह, डीएसपी बलोदा बाजार ईश्वर चंद्राकर, निरीक्षक योगिता खापर्डे सहित आधा दर्जन से अधिक थानों के प्रभारियों की टीम शामिल है। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए दुर्ग जिला पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया है।
बता दें कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर नोटिस मिला था और पूछताछ के लिए बुलाया था। विधायक ने नोटिस की तामीली नहीं की थी। जिसके बाद आज घर पर पूछताछ करने बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है।