Publish Date - July 9, 2025 / 08:02 PM IST,
Updated On - July 9, 2025 / 08:02 PM IST
Balodanazar News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जंगली मशरूम बना जहर,
जंगली मशरूम खाकर बीमार पड़ा पूरा परिवार,
तिल्दा गांव में 9 लोग अस्पताल में भर्ती,
बलौदाबाजार: Balodanazar News: बरसात के मौसम में खेतों और जंगलों में प्राकृतिक रूप से उगने वाले मशरूम के सेवन से एक बार फिर एक परिवार पर संकट टूट पड़ा है। बलौदाबाजार जिले के तिल्दा गांव में एक ही परिवार के नौ सदस्य जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Balodanazar News: जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब पीड़ित परिवार ने गांव के पास बहने वाली महानदी के तट के किनारे से जंगली मशरूम इकट्ठा कर लाए और उसे सुबह के समय पकाकर खाया। मशरूम खाने के कुछ ही देर बाद सभी सदस्यों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसडोल लेकर पहुंचे।
Balodanazar News: डॉक्टरों ने बताया कि मशरूम विषाक्त थे जिसके कारण खाद्य विषाक्तता के लक्षण उभरे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि बाकी अन्य की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।