Reported By: Komal Sharma
,Bhatapara Suicide Case/Image Source: IBC24
भाटापारा: Bhatapara News: शहर के खोलवा स्थित भूषाणिया कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आशुतोष दुबे के रूप में हुई है जो बोड़तरा हाई स्कूल में पदस्थ थे।
Read More : बहू ने ससुर के साथ किया था बड़ा कांड, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज़, संगीत टीचर के साथ रची थी खौफनाक साजिश
Bhatapara Suicide Case: मामला तब और भी गंभीर हो गया जब आशुतोष द्वारा आत्महत्या से पहले लिखा गया चार पन्नों का सुसाइड नोट सोशल मीडिया प्लेटफार्मों वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। इस नोट में उन्होंने अपने मौत के लिए कुछ रिश्तेदारों, एक प्रतिष्ठित व्यापारी, और अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के अनुसार मृतक ने आत्महत्या से पूर्व अपने करीबी दोस्तों, पत्रकारों और अन्य लोगों को यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा था जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और पूरे भाटापारा में हड़कंप मच गया।
Bhatapara Suicide Case: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एएसपी हेमसिंह सिदार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सुसाइड नोट में जिन लोगों का उल्लेख किया गया है उनसे पूछताछ की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।