Baloda Bazar Latest News: बलौदाबाजार में कुंए में जा गिरा शावक समेत 4 हाथियों का दल.. रेस्क्यू करने में जुटी वन-विभाग की टीम, आसपास के इलाके में अलर्ट..

वन अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क के नजदीक है, जहां गैंडों और हाथियों का अक्सर आवागमन होता है। मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियम के अनुसार पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 12:00 PM IST

Baloda Bazar Latest News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बलौदाबाजार में कुएं में गिरे चार हाथी
  • वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
  • आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी

Baloda Bazar Latest News: बलौदाबाजार: राजधानी रायपुर से सटे बलौदाबाजार जिले के बारनयापारा के हरदी गांव में चार हाथियों का दल एक कुएं में जा गिरा है। इस दल में तीन वयस्क और एक शावक हाथी शामिल हैं। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को मिली, हाथियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने भीड़ को वहां से हटाया और नीचे गहराई में गिरे हाथियों का रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

बता दें कि इन दिनों जंगलों से भटककर हाथियों के झुंड जिले के रहवासी इलाकों में घूम रहे हैं। वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए लोगों को अलर्ट कर दिया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि गजदल के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अकेले जंगलों की ओर न जाएं और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं।

पीलीभीत में आदमखोर हुआ हाथियों का दल

Baloda Bazar Latest News: इस घटना से अलग, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में माधोटांडा थाना क्षेत्र के ढकिया तालुके महाराजपुर गांव में शनिवार देर रात घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने झोपड़ी में सो रहे पुन्नू (58) को कुचलकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक, हाथियों ने उस झोपड़ी पर हमला किया जहां पुन्नू सो रहे थे। रविवार रात करीब दो बजे हुई इस घटना में हाथियों ने पुन्नू को कुचल दिया।

वन अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क के नजदीक है, जहां गैंडों और हाथियों का अक्सर आवागमन होता है। मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियम के अनुसार पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड कई बार आसपास के जंगलों में देखा गया था, लेकिन इस बार उन्होंने सीधे गांव पर हमला कर दिया।

कर्नाटक में जांच के आदेश

Baloda Bazar Latest News: दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में भी एक दर्दनाक घटना सामने आई है। वहां के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने बेलगावी जिले में करंट लगने से दो हाथियों की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना रविवार को बेलगावी जिले के खानपुर के पास सुलैगली गांव में हुई थी।

मंत्री ने एक बयान में इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और आरोप लगाया कि वन अधिकारियों ने क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी के बावजूद आवश्यक सावधानी नहीं बरती। उन्होंने मुख्य वन्यजीव वार्डन को मामले की गहन जांच करने और पांच दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, मंत्री ने चेतावनी दी कि बाड़ में करंट प्रवाहित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके कारण इन जानवरों की मौत हुई।

इन्हें भी पढ़ें:

प्र.1. बलौदाबाजार में हाथियों की घटना कहां हुई?

उ. यह घटना बारनयापारा के हरदी गांव में हुई जहां चार हाथी कुएं में गिरे।

प्र.2. रेस्क्यू ऑपरेशन कौन चला रहा है?

उ. वन विभाग की टीम पुलिस की मदद से हाथियों का रेस्क्यू अभियान चला रही है।

प्र.3. लोगों को क्या चेतावनी दी गई है?

उ. वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा है कि जंगल की ओर अकेले न जाएं।