बलरामपुरः Ganja Smuggler Arrested: विधानसभा चुनान के ऐलान के बाद आचार संहिता भी लागू कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन लगतार अपरोधियों पर नजर रखे हुए हैं। बावजूद इसके बदमाशों द्वारा किसी ना किसी तरह से अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहे ट्रक से 92 किलो गांजा जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
92 किलो गांजा किया जब्त
Ganja Smuggler Arrested: बता दें कि जिले में आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है। हर चौक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ऐसे में जिले से एक खबर सामने आती है। जिसमें गांजा खपाने की नीयत से उड़ीसा से उत्तर प्रदेश जा रहे आरोपियों को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 92 किलो गांजा बरामद किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 13 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त किया गया है। मामले में बसंतपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।