Reported By: Arun Soni
,Balrampur News
बलरामपुर: Balrampur News, बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस की टीम ने अपने ही पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पंचायत रेहड़ा में आरोपी पुत्र ने डंडे से पीट-पीट कर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दिया था। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र कहीं भाग नहीं था बल्कि लाश के पास ही बैठा था।
आपको बता दें कि पिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने पुत्र को काम करने के लिए बोलता था और यही बात कलयुगी पुत्र को नागवार गुजरती थी। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी पुत्र राकेश कुमार ने अपने पिता परमेश्वर की बड़ी बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं एक अन्य घटना में बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के करासी में बांध में नहाने गए एक युवक के डूबने से मौत हो गई है। मृतक अपने दोस्तों के साथ बांध में नहाने गया था और गहरे पानी में चले जाने के साथ वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम और रेस्क्यू दल भी मौके पर पहुंचा था। कड़ी मशक्कत के बाद उसके डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद विधायक भी मौके पर पहुंची थी।
मृतक का नाम समीर नगेसिया है और वह कक्षा 12वीं में पढ़ाई करता था। वह अपने दोस्तों के साथ बांध में नहाने के लिए गया हुआ था, तभी गहरे पानी में चला गया। उसके सभी दोस्त उसे छोड़कर वहां से भाग गए और गांव वालों को जाकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। लगभग 3 घंटे के बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला गया और उसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।
विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी मौके पर पहुंची हुई थी। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए राहत राशि भी प्रदान किया।
read more: अमेरिका : भारतीय राजदूत ने सीनेटर शाहीन के साथ व्यापार समझौते और ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा की