Home » Chhattisgarh » BJP MP Viral Video: When BJP MP became a teacher
BJP MP Viral Video: जब BJP सांसद बने शिक्षक! बच्चों को खुद पढ़ाया हिंदी का पाठ, सरकारी स्कूल की ली क्लास, फिर स्टूडेंट्स ने कह दी ये बड़ी बात
BJP MP Viral Video: जब BJP सांसद बने शिक्षक! बच्चों को खुद पढ़ाया हिंदी का पाठ, सरकारी स्कूल की ली क्लास, फिर स्टूडेंट्स ने कह दी ये बड़ी बात Balrampur News
Publish Date - July 11, 2025 / 08:10 PM IST,
Updated On - July 11, 2025 / 08:10 PM IST
BJP MP Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जब सांसद बने मास्टरजी,
सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया हिंदी,
क्लास में दिखा खासा उत्साह,
बलरामपुर : Balrampur News: सरगुजा संभाग के सांसद चिंतामणि महाराज आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। यहां के ग्राम दुर्गापुर के सरकारी स्कूल में सांसद शिक्षक बन गए और पहली क्लास उन्होंने ही बच्चों के लिए।
BJP MP Viral Video: सांसद सुबह 11:00 यहां पहुंचे और बच्चों को हिंदी का पाठ पढ़ाया और एक शिक्षक के रूप में नजर आए। सरकारी स्कूल के शिक्षा गुणवत्ता की जांच करने के लिए सांसद यहां पर पहुंचे हुए थे और उन्होंने बच्चों का टेस्ट भी लिया।
Balrampur News: शासकीय हाई स्कूल दुर्गापुर मे सांसद जब पहुंचे तो उन्होंने एक शिक्षक के रूप में यहां क्लास के अंदर प्रवेश लिया और फिर बच्चों को हिंदी का पाठ पढ़ाते हुए उनकी पूरी क्लास ली। एक सांसद को अपने बीच शिक्षक के रूप में प्रकार बच्चे भी काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने भी बड़े दिलचस्प के साथ इस क्लास को अटेंड किया।
"बलरामपुर सांसद शिक्षक बने" घटना कब और कहाँ हुई थी?
यह घटना सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के ग्राम दुर्गापुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में हुई थी, जब सांसद चिंतामणि महाराज 11:00 बजे बच्चों की कक्षा लेने पहुंचे।
"बलरामपुर सांसद शिक्षक बने" कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था?
इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता की जांच करना था। सांसद ने स्वयं कक्षा लेकर बच्चों को पढ़ाया और उनकी पढ़ाई का स्तर समझने के लिए टेस्ट भी लिया।
"बलरामपुर सांसद शिक्षक बने" कार्यक्रम में कौन-सी विषय की क्लास ली गई थी?
सांसद चिंतामणि महाराज ने बच्चों को हिंदी का पाठ पढ़ाया और पूरे शिक्षक की तरह कक्षा को संचालित किया।
क्या "बलरामपुर सांसद शिक्षक बने" पहल बच्चों को पसंद आई?
हाँ, बच्चों ने अपने सांसद को शिक्षक के रूप में देखकर खुशी जताई और पूरी रुचि से क्लास अटेंड की।
"बलरामपुर सांसद शिक्षक बने" पहल से क्या संदेश दिया गया?
इस कार्यक्रम से यह संदेश गया कि जनप्रतिनिधि यदि शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं में रुचि लें तो व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव संभव है।