Reported By: Arun Soni
,Tatapani Mahotsav
बलरामपुर। Tatapani Mahotsav: बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तातापानी में महोत्सव की तैयारी में जिला प्रशासन की टीम जुट गई है। 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में सीएम समेत कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे। उससे पहले, मंदिर के रंग रोगन और कलाकारों के लिस्ट बनाने में प्रशासन की टीम जुट गई है। जिले के कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का ने तातापानी महोत्सव को लेकर लगातार अधिकारियों की बैठक भी ले रहे हैं और कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Tatapani Mahotsav: इस महोत्सव में छालीवुड, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार यहां अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे उसके लिए कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल लगाया जा रहा है। तातापानी में भगवान शंकर की 80 फीट की विशाल प्रतिमा और कुंड से निकलते गर्म जल लोगों के आकर्षण का केंद्र है और दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। मामले में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि महोत्सव की तैयारी अपने अंतिम स्वरूप में है और अलग-अलग अधिकारियों को उनका जिम्मा सौंप दिया गया है। महोत्सव के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए बेरिकेटिंग और सुरक्षा का जिम्मा पुलिस विभाग को सौंपा गया है।