Publish Date - July 9, 2025 / 01:51 PM IST,
Updated On - July 9, 2025 / 01:52 PM IST
Dog Attack on Child | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रामानुजगंज में आवारा कुत्तों का आतंक,
6 बच्चों समेत 8 लोग घायल,
प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग,
रामानुजगंज/देवेश दुबे : Dog Attack on Child: रामानुजगंज शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों में कुत्तों ने 6 मासूम बच्चों समेत कुल 8 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन घटनाओं ने नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
Dog Attack on Child: जानकारी के अनुसार कुत्तों के झुंड ने सबसे गंभीर हमला उस समय किया जब एक 2 साल का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। परिजनों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह बच्चे को कुत्तों से बचाया लेकिन तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में चल रहा है जहां कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
Dog Attack on Child: शहर के नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है। अभिभावक अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में हिचक रहे हैं। कुछ मोहल्लों में तो लोग अकेले बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिक निगम और प्रशासन ने इस गंभीर समस्या को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नगरवासियों ने नगर पालिका और प्रशासन से अपील की है कि आवारा कुत्तों की समस्या को तत्काल गंभीरता से लिया जाए और इन खतरनाक हमलों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
रामानुजगंज में आवारा कुत्तों की समस्या क्यों बढ़ रही है? ("रामानुजगंज में आवारा कुत्तों")
रामानुजगंज में नगर पालिका द्वारा समय पर नसबंदी, टीकाकरण और रेस्क्यू जैसी कार्रवाइयाँ न किए जाने के कारण आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे हमलों की घटनाएं हो रही हैं।
हाल ही में रामानुजगंज में कितने लोगों पर कुत्तों ने हमला किया? ("रामानुजगंज में कुत्तों का हमला")
बीते 24 घंटों में रामानुजगंज में आवारा कुत्तों ने कुल 8 लोगों पर हमला किया है, जिनमें 6 मासूम बच्चे शामिल हैं।
घायल लोगों का इलाज कहाँ चल रहा है? ("रामानुजगंज में कुत्तों के हमले का इलाज")
सभी घायल व्यक्तियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामानुजगंज में चल रहा है। कुछ की हालत चिंताजनक है।
क्या प्रशासन ने कुत्तों पर रोक लगाने के लिए कोई कदम उठाया है? ("रामानुजगंज कुत्तों पर कार्रवाई")
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, अब तक प्रशासन या नगर पालिका ने इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस या प्रभावी कदम नहीं उठाया है।
नागरिक क्या चाहते हैं इस समस्या के समाधान के लिए? ("रामानुजगंज में आवारा कुत्तों की रोकथाम")
नागरिकों की मांग है कि नगर पालिका तत्काल कुत्तों की पकड़, नसबंदी, टीकाकरण और पुनर्वास की दिशा में ठोस कार्रवाई करे, ताकि हमलों पर रोक लग सके।