Female Teacher In Suspicious Situation : आधी रात हॉस्टल में वो वाला काम.. महिला टीचर को कमरे बुलाता था हॉस्टल वार्डन, ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ा
आधी रात हॉस्टल में वो वाला काम.. महिला टीचर को कमरे बुलाता था हॉस्टल वार्डन...Female teacher in Suspicious situation: By calling the female
Female teacher in Suspicious situation | Image Source | IBC24
बलरामपुर : Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड में संचालित पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के छात्रावास अधीक्षक रंजीत कुमार को रात के समय महिला शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। Female teacher in Suspicious situation
Female teacher in Suspicious situation : रात में जब ग्रामीणों को इस मामले की भनक लगी, तो उन्होंने आश्रम को चारों तरफ से घेर लिया और इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद शंकरगढ़ एसडीएम आनंद राम नेताम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब अधिकारियों ने छानबीन की, तो उन्होंने पाया कि छात्रावास अधीक्षक महिला शिक्षिका के साथ एक कमरे में मौजूद था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि छात्रावास अधीक्षक लंबे समय से महिला शिक्षिका को आश्रम में बुलाता था और पूरी रात उसके साथ बिताता था। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं की चर्चा होती रही थी, लेकिन ग्रामीणों को जब ठोस सबूत मिला, तो उन्होंने कार्यवाही की मांग की।
Female teacher in Suspicious situation : जब प्रशासन ने छात्रावास अधीक्षक रंजीत कुमार से पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि उसने महिला शिक्षिका से कोर्ट मैरिज कर रखी है। लेकिन जब विवेचना की गई, तो पता चला कि रंजीत पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं, महिला शिक्षिका अविवाहित थी। छात्रावास में एक महिला शिक्षिका का रहना और अधीक्षक द्वारा झूठी जानकारी देना गंभीर मामला बन गया। प्रशासन ने दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।
Female teacher in Suspicious situation : पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम में हुई इस घटना ने शिक्षा विभाग को शर्मसार कर दिया है। यह आश्रम विशेष रूप से आदिवासी छात्रों के लिए संचालित होता है, लेकिन यहाँ इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से माहौल दूषित हो रहा है। प्रशासन इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।

Facebook



