transfer orders of collector
बलरामपुरः बलरामपुर प्रधानपाठक फुलजेम्स मिंज गिरफ्तार कर लिया गया है। फुलजेम्स मिंज पर भगवान शिव के खिलाप अभद्र टिप्पणी का आरोप है। बरियों थाना क्षेत्र की इस घटना में कथित तौर पर आरोपी नें शोशल मीडिया पर टिप्पणी कर अपलोड किया था। जिसके बाद से ही गिरफ्तार करनें की मांग तेज हो गई थी। किन्तु प्रधान अध्यापक फुलजेम्स को गायब होने के कारण पकड़ना मुस्किल था।
पूरा मामला क्या है?
प्रधानपाठक फुलजेम्स मिंज कुन्दी कला गांव में पदस्थ है। उनके नाम पर भगवान शिव के खिलाप गलत शब्दो को बोलने कारण, गलत भावना के दुस्प्रचार का आरोप है। एसे में गिरफ्तारी को लेकर जनता में आक्रोश जाग्रित हो गया था। नूपुर शर्मा के घटना के बाद प्रशासन कार्यवाही को लेकर एक बढ़िया कदम उठाई है।
नूपुर शर्मा केस के बाद सभी में धर्म और पंथ को लेकर एक अलग भावना जागी है । कन्हैया लाल केस ने इस भावना में हिंसात्मक पहलू जोड़ दिया है।