Pariksha Par Charcha: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों से किया संवाद, सवालों का वर्चुअल तरीके से दिया जवाब

Pariksha Par Charcha: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विद्यार्थियों से किया संवाद, सवालों का वर्चुअल तरीके से दिया जवाब

बलरामपुर। Pariksha Par Charcha: बलरामपुर जिले के राजपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से देश के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि किस तरह से परीक्षा के समय में विद्यार्थियों को तैयारी करनी चाहिए और अपने तनाव को दूर करना चाहिए ऐसे में विद्यार्थियों के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक भी यहां मौजूद थे।

Read More: Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, परीक्षा में भी आएंगे काम, जानें 10 बड़ी बातें 

दरअसल, परीक्षा पर चर्चा का ये सातवां एपिसोड था। जिसमें पीएम वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा करते हैं। बोर्ड की परीक्षाएं बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है इसके अलावा क्षेत्रीय एग्जाम भी संचालित होने वाले हैं। इन एग्जाम के दौरान विद्यार्थी काफी तनाव में रहते हैं और कई बार कुछ घटनाएं भी हो जाती है। ऐसे में बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन विद्यार्थियों से संवाद किया एवं उनके सवालों का वर्चुअल तरीके से जवाब भी दिया।

Read More: Matru Vandana Yojana: ‘मातृ वंदन योजना’ रजिस्ट्रेशन करते ही खाते में आएगा 1000 रुपए, सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Pariksha Par Charcha: बलरामपुर जिले के राजपुर के स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विद्यार्थी ऑनलाइन तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुन रहे थे। विद्यार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान सुनकर काफी अच्छा लगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp