Ramanujganj News: शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत! पति, सास-ससुर ने एक हफ्ते तक किया अत्याचार, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Ramanujganj News: शादीशुदा महिला के साथ हैवानियत! पति, सास-ससुर ने एक हफ्ते तक किया अत्याचार, तीनों आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 02:37 PM IST

Ramanujganj News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला के साथ अमानवीय व्यवहार
  • पति, सास और ससुर गिरफ्तार
  • गर्म चिमटे से महिला को जलाया था

रामानुजगंज: Ramanujganj News: जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रामानुजगंज क्षेत्र के त्रिकूंडा थाना अंतर्गत एक महिला के साथ हैवानियत करने के मामले में पुलिस ने उसके पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपियों पर पीड़िता को एक सप्ताह तक घर में बंद कर मानसिक और शारीरिक यातना देने का आरोप है।

Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Ramanujganj News: पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसे एक सप्ताह तक कमरे में बंद रखा गया, जहां उसके साथ बर्बरता की गई। महिला के शरीर पर गर्म चिमटे से जलाए जाने के भी निशान पाए गए हैं। किसी तरह साहस जुटाकर पीड़िता ससुराल से भाग निकली और सीधे त्रिकूंडा थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Ramanujganj News: पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उन्हें गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। त्रिकूंडा थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की चिकित्सकीय जांच कराई गई है और उसका बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और पीड़िता को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

रामानुजगंज महिला प्रताड़ना मामला क्या है?

रामानुजगंज महिला प्रताड़ना मामला त्रिकूंडा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ एक महिला को उसके पति, सास और ससुर ने एक सप्ताह तक कमरे में बंद कर शारीरिक और मानसिक यातनाएं दीं। महिला के शरीर पर जलाने के निशान भी पाए गए हैं।

महिला प्रताड़ना मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

क्या पीड़िता को महिला प्रताड़ना मामले में सुरक्षा दी गई है?

हां, पुलिस द्वारा पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है और उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया गया है।

महिला प्रताड़ना मामले में कौन-कौन आरोपी हैं?

इस मामले में पीड़िता का पति, सास और ससुर आरोपी हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

महिला प्रताड़ना मामले में आगे की जांच कैसे की जा रही है?

पुलिस मामले की मेडिकल रिपोर्ट, बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।