Woman Patwari Harassment: नशे में धुत शिक्षक ने महिला पटवारी को भी नहीं छोड़ा, सरेआम कर दी ये गन्दी हरकत, तलाश में जुटी पुलिस
नशे में धुत शिक्षक ने महिला पटवारी को भी नहीं छोड़ा..Woman Patwari Harassment: Drunk teacher misbehaves with female Patwari, FIR lodged after
Woman Patwari Harassment | Image Source | IBC24
- वाड्रफनगर- IBC24 की खबर का बड़ा असर,
- शराब के नशे में महिला पटवारी से बदसलूकी, ब
- दसलूकी करने वाले शिक्षक पर गैरजमानती धाराओं में FIR दर्ज,
वाड्रफनगर: Woman Patwari Harassment: बसंतपुर थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव में महिला पटवारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में IBC24 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। शराब के नशे में धुत शिक्षक द्वारा की गई बदसलूकी की खबर को IBC24 ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।
Woman Patwari Harassment: मामला रूपपुर गांव का है जहां सीमांकन के लिए पहुंची महिला पटवारी के साथ शिक्षक राजकुमार पोर्ते ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि अभद्रता भी की। घटना के वक्त आरोपी शिक्षक नशे की हालत में था और उसने अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
Woman Patwari Harassment: IBC24 द्वारा इस संवेदनशील मुद्दे को प्राथमिकता से उठाए जाने के बाद बसंतपुर पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है।

Facebook



