Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF: रायपुर: राजधानी में संपन्न हुए दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस का असर अब दिखाई देने लगा है। शासन ने इस पूरे आयोजन के बाद एक जिले के कलेक्टर और एक जिले के एसपी को हटा दिया हैं। प्रभावित होने वालों में बस्तर के जिलाधिकारी विजय दयाराम और जबकि मुंगेली जिले के एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल का नाम शामिल हैं। शासन की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।
आदेश के मुताबिक़ बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम को बस्तर से हटाते हुए उन्हें छग राज्य कौशल अभिकरण का CEO की जिम्मेदारी दे गई है। उनकी जगह पर सुकमा के कलेक्टर और 2015 बैच के IAS हरीश एस को बस्तर जिलाधिकारी बनाया गया है। वही भिलाई नगर निगम के कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया हैं।
Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF: विजय दयाराम को छग राज्य कौशल अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाने पर राजेश सिंह राणा इस प्रभार से मुक्त हो गए है।
नपे गिरिजाशंकर भी
इसी तरह के एक आदेश के मुताबिक़ पहले बार किसी जिले में एसपी बनाये गये गिरिजाशंकर जायसवाल को भी मुंगेली से हटा दिया गया हैं। उनकी जगह पर CAF 15वीं बटालियन बीजापुर के कमांडेंट भोजराज पटेल को मुंगेली भेजा गया है। देखें आदेश
कमजोर प्रदर्शन वजह?
Chhattisgarh Collector and SP Tranfer Order PDF: हालांकि इन तबादलों के पीछे कोई स्पष्ट वजह तो नहीं बताई गई हैं लेकिन मीडिया सूत्रों की मानें तो कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दौरान खुद सीएम द्वारा इन अफसरों के कामकाज की समीक्षा की गई और उन्हें अपने परफॉर्मेंस में कमजोर पाया गया। संभवतः इन्ही वजहों से जिलों में उनकी जगह पर नए अफसरों को तैनात किया गया।