PCC CHEIF DEEPAK BAIJ/ image source: inc chhattisgarh x handle
बस्तर: छत्तीसगढ़ की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई, जब PCC Chief Deepak Baij बस्तर के एक धान संग्रहण केंद्र के निरीक्षण के दौरान खुद चूहा पकड़ते नजर आए। यह दृश्य जितना चौंकाने वाला था, उतना ही सियासी संदेश से भरा हुआ। दीपक बैज ने चूहे को हाथ में उठाकर सरकार की धान खरीदी और भंडारण व्यवस्था पर तीखा तंज कसा, जिसका वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बस्तर में मिले भाजपा सरकार के चूहे। pic.twitter.com/SP76SplVhG
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 13, 2026
धान संग्रहण केंद्र की व्यवस्था को उजागर करते हुए Chief Deepak Baij ने कहा कि जिन केंद्रों में किसानों की मेहनत का धान रखा जा रहा है, वहां सुरक्षा और भंडारण की स्थिति बेहद चिंताजनक है। खुले गोदाम, टूटी दीवारें और चारों तरफ घूमते चूहे इस बात का सबूत हैं कि सरकारी सिस्टम कितना लापरवाह हो चुका है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए सवाल उठाया“सरकार बताए कि इन चूहों ने अब तक कितने करोड़ का धान खा लिया है?”
Chief Deepak Baij यहीं नहीं रुके। उन्होंने मौके से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “बस्तर में मिले बीजेपी के चूहे। इस एक लाइन ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सिर्फ कागजों में किसानों की चिंता करती है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। धान खरीदी के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन भंडारण की व्यवस्था इतनी कमजोर है कि अनाज चूहों के हवाले हो रहा है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बस्तर जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में किसान पहले ही कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। समय पर भुगतान, सही तौल और सुरक्षित भंडारण इन तीनों मोर्चों पर सरकार विफल साबित हो रही है। दीपक बैज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।