Bemetara News: दीपावली की तरह मनाया जाएगा 22 जनवरी का दिन, जिले के मां कालिका मंदिर तालाब में होगी संध्या महाआरती

Bemetara News: दीपावली की तरह मनाया जाएगा 22 जनवरी का दिन, जिले के मां कालिका मंदिर तालाब में होगी संध्या महाआरती

  • Reported By: Mohan Patel

    ,
  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 06:04 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 06:06 PM IST

Bemetara News

बेमेतरा।Bemetara News:  राम मन्दिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे देश से राम भक्त इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं। इसमे सभी राजनीतिक पार्टी के साथ ही कांग्रेस पार्टी को निमंत्रण दिया गया है जिसमें भाजपा के लोग बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही जिले के बेमेतरा राम मंदिर में माता भद्रकाली सहित कालिका मंदिर में 22 जनवरी को दीपावली की तरह मनाया जाएगा इसके साथ ही मां कालिका मंदिर से लगे तालाब में संध्या में महा आरती की तैयारी में लोगों को नेवता दे रहे है।

Read More: CM Sai Swept The Ram Mandir: स्वच्छता अभियान का हिस्से बने सीएम साय, श्रीराम मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं सहित झाड़़ू लगाकर की साफ-सफाई

Bemetara News: वहीं पर कांग्रेस के लोग इस कार्यक्रम में न जा कर बाद में जाने की बात कर रहे है। वहीं यह कार्यक्रम आम लोग इसे आस्था की बात कह रहे हैं और आम लोगों की राय है कि जितना हो सके अयोध्या जाना चाहिए और जो नही जा पाएंगे वह घर में मंदिर में दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य रूप से मनाएंगे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे