#SwarnaSharda2023 : किसान की बेटी ने किया कमाल, बेमेतरा जिले में किया टॉप, IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान…

#SwarnaSharda2023 : किसान की बेटी ने किया कमाल, बेमेतरा जिले में किया टॉप, IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान...

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 09:28 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:59 PM IST

बेमेतरा । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।बेमेतरा जिले खम्हरिया की रहने वाली आशा साहू ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं की परीक्षा में पूरे जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और लगन है। उसके पिता माखन लाल साहू पेशे से किसान हैं और माँ प्यारी साहू एक गृहणी हैं। आशा के घर में उसके माता पिता दादी और उसकी बड़ी बहन चांदनी रहती हैं जिसकी स्नातक की शिक्षा हो चुकी है। आशा ने पहली से दसवीं तक की पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल में की लेकिन जब परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ी तो उसने खम्हरिया के पास मऊ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दाखिला ले लिया।

यह भी पढ़े : #SwarnaSharda2023: बालोद में मितानिन की बेटी ने रचा इतिहास, दिव्या के जूनून ने दिलाई बड़ी कामयाबी, बनी टॉपर

इसी स्कूल से आशा ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान बनाया और माता पिता के साथ स्कूल का नाम भी रौशन किया। आशा शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही है वह सुबह छह बजे उठ जाती है रोज समय पर स्कूल जाती है और घर आने बाद दो घंटे पढाई करती है और गबाद में घर का काम निपटने बाद रात बारह बजे तक पढाई करती है। आशा ने पढाई के दौरान मोबाईल से बहुत जानकारी एकत्र की जो उसके काम आई। वह इस सफलता का श्रेय माता पिता बड़ी बहन और अपने शिक्षकों को देती है।जिलें के एक ऐसी गांव है खम्हरिया जहाँ आशा साहू अपने छोटी सी परिवार के साथ रहती है,वही पास में 3 किलोमीटर की दूरी में ग्राम मउ है जहां अपनी पढ़ाई कर 12 वी की परीक्षा में टॉप की है, बेमेतरा जिले के ग्राम खम्हरिया के रहने वाली एक छोटी परिवार जहां एक बड़ी बहन चांदनी के साथ माता पिता और दादी है ,जिन्होंने अपनी पढ़ाई में बेमेतरा जिले में 12 वी की परीक्षा में टॉप की है, पहली कक्षा से 10 वी कक्षा तक प्रायवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई की बाद जब घर मे आर्थिक स्थिति ख़राब हुई और काफ़ी परेशानी होने लगी तब फिर वह 11 वी से 12वी की पढ़ाई शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मउ में की, जिसके चलते जिले में 12वी कक्षा में 94.80 अंक पा कर टॉप पोज़िशन पर आई।

यह भी पढ़े : सिविल सर्विसेज़ में जाना चाहती है तमन्ना, 12वीं में जिला टॉप करने पर मिला स्वर्ण शारदा स्कॉलर​शिप सम्मान

बता दे कि आशा साहू शुरू से पढ़ाई में बहुत तेज थी, सुबह 6 बजे के करीब उठती और फ्रेस होकर टाइम पर स्कूल जाती थी,जैसे छुट्टी के बाद घर आती दो घण्टे पढ़ाई करती बाद खाना खाकर देर रात 11 से 12 बजे तक लगातार पढ़ाई करती थी इस बीच घर क़ी भी छोटी मोटी काम करती थी, साथ ही मोबाइल के सहारे पढ़ाई से सम्बंधित सारी जानकारी हासिल की,वही फिजिक्स की जानकारी के लिए टिवशन भी की है, लगातार पढ़ाई में मेहनत की जिसका नतीजा जिले में प्रथम स्थान (औवल न.)आयी है, वही आशा ने अपनी पढ़ाई की श्रेय माता पिता एवम बड़ी बहन चांदनी के साथ शिक्षकों को दिया जो समय समय पर सभी ने पढ़ाई में मदद की है बड़ी बहन ग्रेजुवेशन कर ली है पिता किसान है माता गृहणी है । आशा ने अपनी नाम के साथ स्कूल,गांव एवम जिले का नाम रोशन किया है ।