भिलाईः ED Raid at Bhupesh Baghel’s House छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी। ईडी के अधिकारी सुबह से दस्तावेज खंगाल रहे थे। कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई है। 11 घंटे की पूछताछ के बाद भूपेश बघेल अपने घर के बाहर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। भूपेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और बौखलाहट में ED भेजी है। जबरन कार्रवाई की जा रही है। ये सब एक षड्यंत्र का नतीजा है, जिसमें कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना सर्च वारंट के आए थे। 7 साल पुराने मामले में क्लीन चिट मिली। इसलिए अब ये षडयंत्र किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया। छापे को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मुझे विधानसभा जाने से मना किया। मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो बात करने से मना किया। अभिषेक सिंह के एक मामले की फाइल थी वो मिली। सोना चांदी नहीं ले गए। 33 लाख रूपया नगद मिला। हमने इसका हिसाब दिया। पत्नी, बहू और बच्चों बेटे की अलमारी खंगाल ली, लेकिन उनको कुछ मिला। विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया है।
बता दें कि भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची। कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई है। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। सुरक्षा में लगे जवान भी भागते दिखे। ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता अधिकारियों की कार को रोकते भी दिखे। इस बीच उनकी पुलिस से झड़प हुई है।
ED Raid at Bhupesh Baghel’s House बता दें कि चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है।
Read More : Rohit sharma retirement: कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए
लेन-देन के खेल.. सपड़ म बघेल || पंचयती #Panchayti | #BhupeshBaghel | #Congress | #EDRaid | #Chhattisgarh | #CGNews | @Rachana_Nitesh | @INCChhattisgarh | @BJP4CGState https://t.co/xwEyDckSXy
— IBC24 News (@IBC24News) March 10, 2025