Publish Date - July 18, 2025 / 11:51 AM IST,
Updated On - July 18, 2025 / 11:54 AM IST
Bhupesh Baghel in Bihar Election: बिहार में कांग्रेस की होने वाली है हार? पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद उठने लगे सवाल / Image: File
HIGHLIGHTS
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश।
आबकारी घोटाला मामले में जांच करने पहुंची ED की टीम।
भूपेश बघेल के आवास के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद।
भिलाई: Bhupesh Baghel On ED Raid: आबकारी घोटाले के मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर आज सुबह-सुबह ईडी की टीम में दबिश दी। 6 गाड़ियों में ईडी की टीम यहां पहुंची है और जांच कर रही है। इधर घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि पिछले बार की टीम पर हुए पर हुए पथराव के बाद सीआरपीएफ की टीम ने बड़ा सबक लिया और इस बार घर के बाहर से लेकर में रोड तक बेरिकेटिंग कर दी। वहीं खबर आ रही है कि, ED की टीम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ले जा सकती है। इस चर्चा के बाद पूर्व सीएम के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Bhupesh Baghel On ED Raid: वहीं ईडी के आने की खबर मिलने के बाद दुर्ग पुलिस की टीम भी पहुंची और समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देख तीन लेयर की बैरिकेडिंग करवा दी। इधर समर्थकों में काफी आक्रोश है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज विधानसभा में अदानी को लेकर सवाल उठाने वाले थे और उनकी आवाज को दबाने आज सरकार ने ईडी को भेज दी।
Bhupesh Baghel On ED Raid:इसके साथ ही आज भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है जिसकी वजह से आज यहां समर्थक हेल्थ चेकअप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी करने वाले थे, लेकिन ईडी के आने के बाद अब उनमें और ज्यादा आक्रोश दिख रहा है। उनके दोस्तों का कहना है कि ED जब भी आती है खास दिन चुनकर ही आती है।
Bhupesh Baghel On ED Raid: ED की कार्रवाई के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के लिए जब घर से निकल रहे थे, तब उन्होंने बड़ा बयान दिया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, ये कितनी भी ताकत लगा लें…भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा। जय छत्तीसगढ़! पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन्ही लाइन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आबकारी घोटाले के सिलसिले में दबिश दी है। यह छापा कथित आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत मारा गया है।
क्या यह पहली बार है जब ईडी ने भूपेश बघेल पर कार्रवाई की है?
नहीं, ईडी इससे पहले भी भूपेश बघेल और उनके करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पिछली बार कार्रवाई के दौरान विरोध प्रदर्शन और पथराव जैसी घटनाएं भी सामने आई थीं।
क्या भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी ईडी ले जा सकती है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी टीम द्वारा चैतन्य बघेल से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “ये कितनी भी ताकत लगा लें… भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा।” उन्होंने #जय_छत्तीसगढ़ के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया और इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया।
क्या यह ईडी की कार्रवाई राजनीतिक है?
कांग्रेस का आरोप है कि यह कार्रवाई पूर्व सीएम की आवाज दबाने के लिए की गई है, क्योंकि वे अदानी मुद्दे को विधानसभा में उठाने वाले थे। हालांकि ईडी ने अब तक आधिकारिक रूप से इसे राजनीतिक बताने वाले आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।