रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा, जेसीबी में हवा भरते समय फटा टायर, हवा में उड़कर जमीन पर गिरे दो लोग, मौत

रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा, जेसीबी में हवा भरते समय फटा टायर, हवा में उड़कर जमीन पर गिरे दो लोग, मौत

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

tire burst while filling air in JCB: रायपुर। रायपुर के सिलतरा फेस 2 में बड़ा हादसा हो गया है, यहां पर घनकुल स्टील में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जेसीबी में हवा भरने के दौरान टायर फट गया था जिसके बाद मौके पर ही 2 लोगो की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:लाउडस्पीकर विवाद: मनसे नेता संदीप देशपांडे के खिलाफ मामला दर्ज

मृतकों का नाम राजपाल सिंह 32 वर्ष और प्रांजन नामदेव 32 वर्ष बताया जा रहा है ​जो कि सतना मध्यप्रदेश के निवासी थे, यह घटना सिलतरा चौकी क्षेत्र में हुई है।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की

tire burst while filling air in JCB: वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इन लोगों ने सुरक्षा के मापदंडो का किसी भी प्रकार से पालन नहीं कर रहे थे, इनके सिर पर न तो हेलमेट था और न ही हाथोे में ग्लब्स थे। औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही लोगो की जान पर बन आती है।