रायगढ़ डीआईजी पुलिस रेंज क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन, जशपुर फिर से सरगुजा रेंज में शामिल, आदेश हुआ जारी

Raigarh DIG Police Range Area : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जशपुर को एक बार फिर से सरगुजा रेंज में और सारंगढ को रायगढ़ में

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 11:36 PM IST,
    Updated On - December 23, 2023 / 11:36 PM IST

bjp expels two rebels from the party

रायपुर : Raigarh DIG Police Range Area : प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में एक बार फिर एक बड़ा बदलाव हुआ है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायगढ़ डीआईजी पुलिस रेंज क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat On IBC24 : कौन है पार्टी की हार के जिम्मेदार, कांग्रेस में कितने गद्दार हैं?… सामने आ रही आपसी तकरार 

Raigarh DIG Police Range Area : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जशपुर को एक बार फिर से सरगुजा रेंज में और सारंगढ को रायगढ़ में शामिल कर दिया गया है। गृह विभाग ने जशपुर ज़िले को फिर से सरगुजा पुलिस रेंज में शामिल किया है। जशपुर को रायगढ़ डीआईजी रेंज से अलग कर दिया गया है। गृह विभाग ने आदेश जारी किए ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp