High court slapped fine on MP government
Big disclosure in Siddharth Ashtkar kidnapping case : रायपुर। छग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिद्धार्थ आशटकर अपहरण कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें 2 फरार शातिर अंतर्राज्यीय अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी वरूण त्रिपाठी और निलेश उपाध्याय गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर रायपुर लाई है। इतना ही नहीं 2 आरोपी को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है।
Big disclosure in Siddharth Ashtkar kidnapping case : बता दें कि आरोपियों ने परिजनों से 1 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए कॉल किया था। अब तक 4 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस मामले में 1 फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। 2 जून को कारोबारी सिद्धार्थ का दुकान से अपहरण हुआ था। यह पूरी कार्रवाई डीडी नगर थाना पुलिस ने की है।