छत्तीसगढ़ के सहायक आरक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, भत्ता सहित इन सुविधाओं के लिए भी होंगे पात्र, सरकार ने पुलिस विभाग से मांगा प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ के सहायक आरक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी! Big News: Chhattisgarh assistant constable Salary will Hike Soon

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर: assistant constable Salary  नए साल पर प्रदेश सरकार ने जहां एक ओर कई विभागों के सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति की सौगात दी है तो वहीं दूसरी ओर सरकार अब छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों का बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। सरकार ने छत्तीसगढ़ पुलिस से सहायक आरक्षकों के संबंध में जानकारी मांगी है। इस संबंध में खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

Read More: 26 जनवरी पर कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी, केंद्र सरकार कर रही ये तैयारी 

assistant constable Salary मुख्यमंत्री कार्यालय इस संबंध में ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों की आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भिजवाने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे।

Read More: Omicron New Variant: ओमिक्रॉन के बाद अब यहां मिला कोरोना का ‘डेल्टाक्रॉन’ वैरिएंट, ओमिक्रॉन-डेल्टा का मिक्स रूप