Area Domination team arrested two Naxalites from Outpalli forests
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सारकेगुड़ा से थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की संयुक्त टीम आउटपल्ली, सारकेगुड़ा, कोरसागुड़ा सीआरपीएफ की टीम राजपेंटा की ओर एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। आउटपल्ली के जंगलों से दो नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके पास रखे थैला से पर्चा एवं बैनर बरामद किया गया, वहीं कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें