आज प्रदेश के इन स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी आज रखेंगे आधारशिला

आज प्रदेश के इन स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी आज रखेंगे आधारशिला! Amrit Bharat Station Scheme

  •  
  • Publish Date - August 6, 2023 / 08:08 AM IST,
    Updated On - August 6, 2023 / 08:08 AM IST

बिलासपुर। Amrit Bharat Station Scheme प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 6 अगस्त को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नौ स्टेशनों को भी शामिल किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़: यहां कल बंद रहेंगे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान औऱ स्कूल कॉलेज, हिन्दू संगठन ने किया बन्द का आह्वान 

इन स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प

Amrit Bharat Station Scheme इस योजना के साथ ही अकलतरा, तिल्दा-नेवरा, भिलाई पावर हाउस, गोंदिया, वडसा एवं चांदा फोर्ट स्टेशन में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एस्कलेटर,सर्कुलटिंग एरिया का उन्नयन, वेटिंग हाल और टायलेट का उन्नयन, स्टेशन लाइटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड, पार्किंग स्थान में वृद्वि, प्लेटफ़ार्म एरिया का विस्तार, शेड, स्थानीय कला और संस्कृति के अनुसार स्टेशन के वाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें