17 gamblers arrested in Bilaspur
17 gamblers arrested in Bilaspur: बिलासपुर: न्यायधानी की पुलिस ने एक बड़े जुए के फड़ पर दबिश दी है। जुए का यह पूरा खेल एक कमरे में चल रहा था। इसी दौरान पुलिस आ धमकी। पुलिस को देख जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 17 रसूखदार जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 3 लाख 45 हजार रुपये बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गये सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
17 gamblers arrested in Bilaspur: जानकारी के मुताबिक़ जिले की पुलिस और ACCU की टीम को जानकारी मिली थी कि, क्रांति नगर इलाके के एक मकान में एक करीब डेढ़ दर्जन लोग मौजूद है। आशंका जताई गई कि सभी जुए का फड़ सजाकर दांव लगा रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए आला अफसरों ने मातहत अधिकारियों को करवाई के निर्देश दिए थे। बहरहाल पुलिस के इस एक्शन के बाद इलाके के दूसरे जुआ प्रेमियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।