Publish Date - May 5, 2025 / 12:39 PM IST,
Updated On - May 5, 2025 / 12:39 PM IST
Bilaspur Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
डीजे देखने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प,
एक ही परिवार के 9 लोग घायल,
हिर्री पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR,
This browser does not support the video element.
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के अमसेना गांव में एक शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। डीजे देखने गए युवक से विवाद शुरू हुआ जो इतना बढ़ा कि एक ही परिवार के 9 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bilaspur Crime News: घटना उस समय हुई जब गांव के नरेश त्रिलोकी के घर बारात आई थी और वहां डीजे बज रहा था। उसी दौरान प्रार्थी कल्पना करियारे का बेटा हितेश करियारे डीजे देखने पहुंचा। आरोप है कि नरेश ने उसे वहां से जाने को कहा और मारपीट कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया।
Bilaspur Crime News: मारपीट की घटना थोड़ी ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोपी पक्ष ने कल्पना करियारे के पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिससे परिवार के 9 सदस्य घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हिर्री पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 13 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बिलासपुर के अमसेना गांव में "शादी में मारपीट" की घटना कब हुई?
यह घटना हिर्री थाना क्षेत्र के अमसेना गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई, जब डीजे को लेकर विवाद "शादी में मारपीट" में बदल गया।
"शादी में मारपीट" की शुरुआत कैसे हुई?
प्रार्थी कल्पना करियारे का बेटा डीजे देखने गया था, जहां नरेश त्रिलोकी नामक व्यक्ति ने उसे वहां से जाने को कहा और मारपीट शुरू कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया।
इस "शादी में मारपीट" में कितने लोग घायल हुए हैं?
इस हिंसक झड़प में एक ही परिवार के 9 सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं और सभी को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने "शादी में मारपीट" मामले में क्या कार्रवाई की है?
हिर्री पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और जांच जारी है।
क्या यह घटना किसी निजी रंजिश का नतीजा थी?
अब तक की जानकारी के अनुसार, यह विवाद डीजे देखने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन आपसी तनाव पहले से भी हो सकता है — जिसकी जांच पुलिस कर रही है।