Blast Threats to Bilaspur HC: बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी.. भेजा गया है संदिग्ध E-Mail.. डॉग स्क्वायड के साथ जाँच शुरू
इन धमकियों के बीच गुजरात हाईकोर्ट को भी ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। BDDS और डॉग स्कॉड की टीम पहुंची है।
Bilaspur High Court threatened with a bomb blast || Image- IBC24 News File
- बिलासपुर हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वॉड और पुलिस तैनात।
- हिमाचल और गुजरात हाईकोर्ट को भी ईमेल से धमकी, परिसर खाली, जांच जारी।
- हिमाचल और गुजरात हाईकोर्ट को भी ईमेल से धमकी, परिसर खाली, जांच जारी।अब तक कोई विस्फोटक नहीं मिला, साइबर टीम मेल की जांच में जुटी हुई।
Bilaspur High Court threatened with a bomb blast: बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर स्थित उच्च न्यायलय को एक बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक संदिग्ध ई मेल के जरिये प्राप्त हुई है। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकी टीम फौरन डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस के तरफ से किसी तरह का कोई विस्फोटक सम्बन्धी सामान बरामद होने की सूचना नहीं मिली है। माना जा रहा है कि यह धमकी दहशत फ़ैलाने के मकसद से भेजी गई हैं। पुलिस की सायबर टीम उस संदिग्ध मेल की जाँच में भी जुट गई है।
वेबसाइट लॉ-ट्रेंड के मुताबिक सोमवार दोपहर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को एक ईमेल के माध्यम से मिली बम धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया। यह ईमेल भारतीय समयानुसार शाम 4:31 बजे भेजा गया, जिसमें हाईकोर्ट और सीबीआई कोर्ट परिसर में विस्फोटक सामग्री होने का दावा किया गया था और शाम 6:45 बजे तक परिसर को पूरी तरह खाली कराने की चेतावनी दी गई थी।
ईमेल आईडी abdul abdia@outlook.com से भेजा गया यह संदेश कोर्ट की आधिकारिक संचार प्रणाली पर प्राप्त हुआ, जिसमें अति संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया था। इनमें अजमल कसाब को फांसी देने और कुछ व्यक्तियों की हिरासत जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए इसे एक “पवित्र मिशन” बताया गया। ईमेल में “अमोनियम-सल्फर आधारित आईईडी” (Improvised Explosive Devices) कोर्ट परिसर में लगाए जाने का दावा किया गया।
हिमाचल हाईकोर्ट को भी आत्मघाती हमले की धमकी
इसी तरह हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में आईईडी के साथ आत्मघाती हमलावरों की मौजूदगी की धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को न्यायालय परिसर को खाली करा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Bilaspur High Court threatened with a bomb blast: शिमला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि न्यायाधीशों, न्यायालय कर्मचारियों, वकीलों और आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को खाली कराया गया। पुलिस के अनुसार, धमकी में कहा गया था कि अदालत परिसर में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से लैस आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं। इसके बाद पूरे परिसर और आसपास के इलाकों, कमरों, गलियारों और प्रवेश/निकास मार्गों पर सघन तलाश अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि करीब चार घंटे चले तलाश अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बाद में इस धमकी को अफवाह करार दिया गया। बयान के अनुसार, धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक (दक्षिणी क्षेत्र) अंजुम आरा, बम निरोधक दस्ते, त्वरित प्रतिक्रिया दल, श्वान दल और विशेष अभियान बल मौके पर पहुंचे।
Bilaspur High Court threatened with a bomb blast: बयान के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और अदालत के कामकाज को चरणबद्ध और सुरक्षित तरीके से बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिमला पुलिस ने जनता से संयम बरतने, सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की तत्काल सूचना देने की अपील की है।
STORY | Threat of suicide bombers triggers evacuation of Himachal Pradesh HC premises
READ: https://t.co/idWncMdA8a pic.twitter.com/Y3jw3KrWjU
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025
गुजरात HC को भी धमकी
इन धमकियों के बीच गुजरात हाईकोर्ट को भी ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। BDDS और डॉग स्कॉड की टीम पहुंची है। फायर की टीम भी ने भी मोर्चा संभल लिया है। पुलिस भी जांच कर रही है।
VIDEO | Here’s what in-charge Deputy Commissioner of Police, Zone-1, Safin Hasan, said about the anonymous bomb threat emailed to the Gujarat High Court:
“The sender warned that an IED blast would take place in one of the High Court buildings in the evening. Upon receiving the… pic.twitter.com/XEsxLzMHIp
— Press Trust of India (@PTI_News) June 9, 2025

Facebook



