Bilaspur Mayor in Council News || Image- IBC24 News File
Bilaspur Mayor in Council News: बिलासपुर: नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने मेयर इन काउंसिल का गठन पूरा कर लिया है। इस बार एमआईसी में 14 पार्षदों को जगह दी गई है। इस संबंध में सूची भी जारी कर दी गई है।
Bilaspur Mayor in Council News: इसी तरह महापौर ने जोन अध्यक्षों की सूची को भी हरी झंडी दे दी है। निगम में इस बार 8 जोन अध्यक्ष बनाये गए है। पार्षदों को ही अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।