Bilaspur Police Constables Suspended || Image- IBC24 News File
Bilaspur Police Constables Suspended: बिलासपुर। जिले के कोनी थाना से फरार आरोपी के मामले में जिले के एसपी रजनेस सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मामले के जांच के साथ ही थाने में पदस्थ रहे आरक्षक रवि शंकर जगत और प्रदीप पाव को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। दोनों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप है।
READ MORE: Donald Trump News: ट्रंप का एक और बड़ा फैसला.. अब वीजा पर लगाई रोक, विदेश विभाग ने दी जानकारी
दरअसल कोनी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने थाने में शिकायत की थी कि सरकंडा के मोपका स्थित गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह (20) ने उसके साथ छेड़खानी की है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
Bilaspur Police Constables Suspended: पुलिस के अनुसार, आरोपी स्वरित सिंह को गुरुवार की शाम को दबिश देकर पकड़ा गया था। जिसके बाद थाने लाकर रात उसकी गिरफ्तारी की गई। इस दौरान रात में हिरासत में रखा गया था। उसकी निगरानी के लिए आरक्षक रविशंकर जगत और आरक्षक प्रदीप पाव की ड्यूटी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि देर रात दोनों आरक्षकों को झपकी लगी। तभी तड़के 4 बजे आरोपी स्वरित सिंह मौका पाकर भाग निकला। हालांकि, कहा जा रहा है कि आरोपी ने अपने हाथ पर लगी हथकड़ी को सरका कर अभिरक्षा से फरार हो गया।
शुक्रवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने आरोपी के थाने से भागने की सूचना टीआई राहुल तिवारी सहित अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, आरोपी युवक नहीं मिला। पुलिस ने अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने के मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।