Publish Date - February 22, 2025 / 12:48 PM IST,
Updated On - February 22, 2025 / 12:48 PM IST
Bilaspur School Sodium Blast | IBC24
HIGHLIGHTS
प्राइवेट स्कूल में सोडियम ब्लास्ट का मामला
पालकों ने स्कूल का किया घेराव
दोषियों पर FIR, और स्कूल से निष्कासन की मांग
बिलासपुर : Bilaspur School Sodium Blast : बिलासपुर के सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में शुक्रवार को हुए एक बड़े हादसे ने स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्कूल के टॉयलेट में हुए सोडियम ब्लास्ट की वजह से चौथी कक्षा की एक मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई। इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है और अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Bilaspur School Sodium Blast : शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल के बाहर एकत्रित हुए और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगने लगे। परिजनों का कहना है कि वे सुबह 7 बजे से स्कूल गेट पर खड़े हैं, लेकिन प्रबंधन ने अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सोडियम कहां से आया? जांच के घेरे में स्कूल प्रशासन
Bilaspur School Sodium Blast : सूत्रों के अनुसार, इस ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ सोडियम स्कूल लैब से नहीं निकला था, बल्कि इसे ऑनलाइन पटना से मंगाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शिक्षक के लिए मंगाया गया था। इस घटना के पीछे किसी बड़े स्तर की लापरवाही होने की संभावना जताई जा रही है।
Bilaspur School Sodium Blast : अभिभावकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी इस स्कूल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामले को दबाने की कोशिश की गई। इस बार परिजन मांग कर रहे हैं कि 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले बच्चों और कर्मचारियों को स्कूल से निकाला जाए। हालांकि, अब तक स्कूल प्रशासन की ओर से कोई ठोस बयान नहीं आया है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी। लेकिन प्रबंधन के निष्क्रिय रवैये से परिजनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।