Bilaspur Train Accident
Bilaspur Train Accident: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक बड़ा रेल हादसा हुआ। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पीछे से आई मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों और घायलों को सीढ़ी के सहारे ट्रेन से बाहर निकाला गया, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर के विधायक अटल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घायलों की मदद की जा रही है।
इस हादसे में सबसे अधिक नुकसान महिला आरक्षित बोगी को हुआ है। बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, टक्कर के कारण ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे ट्रैक की मरम्मत और बहाली में समय लग सकता है। रेलवे की तकनीकी टीमें मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक क्लियरेंस के काम में जुटी हुई हैं।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मौके पर डॉक्टरों और रेस्क्यू कर्मियों की टीम लगातार काम कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-