Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर रेल हादसे को लेकर शुरू हुई राजनीति, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रेलवे पर लगाए बहुत बड़े आरोप…

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) दीपक बैज ने गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने रेलवे पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 07:37 PM IST

Bilaspur Train Accident Update

HIGHLIGHTS
  • लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर।
  • ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, महिला बोगी को भारी नुकसान।
  • हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग बाधित, कई ट्रेनों को कंट्रोल किया गया।

Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज शाम एक भीषण रेल हादसा हुआ है। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। फिलहाल घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

PCC चीफ दीपक बैज ने जताया Bilaspur Train Accident पर दुख

बिलासपुर रेल हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC Chief) दीपक बैज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “बिलासपुर के लालखदान के पास हुई यह रेल दुर्घटना बेहद दुखद है। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Chhattisgarh Train Accident: बैज ने रेलवे पर लगाए गंभीर आरोप

दीपक बैज ने रेलवे पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार रेलवे हादसे बढ़ रहे हैं, जो गंभीर लापरवाही को दर्शाते हैं। “एक ही ट्रैक पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ी का आमने-सामने आना बहुत बड़ी लापरवाही है। इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए,” उन्होंने कहा।उन्होंने यह भी कहा कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा और मुआवजा मिलना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

हावड़ा-मुंबई रेल रूट ठप्प

हादसे का असर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर भी पड़ा है। पूरी लाइन बाधित हो गई है और ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से ठप्प कर दिया गया है। हावड़ा की ओर जाने वाली 7 ट्रेनों को दुर्ग से बिलासपुर के बीच और मुंबई की ओर जाने वाली 6 ट्रेनों को रायगढ़ से चंपा के बीच रोक दिया गया है। रेल प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और राहत कार्यों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

महिला आरक्षित बोगी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे में महिला आरक्षित बोगी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। राहत-बचाव दल तेजी से कार्य कर रहा है और यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ट्रैक बहाली और ओवरहेड वायरिंग की मरम्मत के लिए तकनीकी टीमें मौके पर तैनात हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

बिलासपुर रेल हादसा कहाँ हुआ है?

यह हादसा लालखदान स्टेशन के पास हुआ है।

किन ट्रेनों को रोका गया है?

हावड़ा की ओर जाने वाली 7 और मुंबई की ओर जाने वाली 6 ट्रेनों को कंट्रोल किया गया है।

क्या राजनीतिक नेता ने बयान दिया है?

हाँ, PCC चीफ दीपक बैज ने हादसे को बड़ी लापरवाही बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।