Home » Chhattisgarh » Chhattisgarh Urban Body Election 2025: BJP workers are distributing money at the polling booth in Raigarh
Chhattisgarh Urban Body Election 2025: ‘मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे पैसे’.. इस निगम में कांग्रेसियों ने किया हंगामा, इधर बिलासपुर में 4 घंटे बाद भी जारी नहीं वोटिंग का आंकड़ा
'मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे पैसे'..Chhattisgarh Urban Body Election 2025: BJP workers are distributing money at the polling booth in Raigarh
Publish Date - February 11, 2025 / 12:36 PM IST,
Updated On - February 11, 2025 / 12:48 PM IST
रायपुरः Chhattisgarh Urban Body Election 2025 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है। रायपुर समेत 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सुबह 10 बजे तक 15.29% मतदान हुआ है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इस बीच अब रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के वार्ड क्रमांक 19 में हंगामा हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ परिसर में भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।
इधर, बिलासपुर जिला निर्वाचन आयोग मतदान के 4 घंटे बाद भी मतदान का आंकड़ा जारी नहीं कर पाया। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है, लेकिन अभी तक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। बता दें कि जिले में बिलासपुर नगर निगम सहित 3 नगर पालिका और 3 नगर पंचायत के लिए मतदान हो रहा है।
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान धमतरी के पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक की आशंका है।