CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ’22 विधायकों की टिकट काटकर भूपेश सरकार ने मान लिया कि विधायक भ्रष्ट हैं’ सीएम का सीएम पर करारा प्रहार

22 विधायकों की टिकट काटकर भूपेश सरकार ने मान लिया कि विधायक भ्रष्ट हैं' सीएम का सीएम पर करारा प्रहार! Bhupesh Govt is Corrupt

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 04:13 PM IST

Himanta Biswa Sarma

बिलासपुर: Bhupesh Govt is Corrupt  विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ते ही जा रहा है। जहां एक ओर सत्ताधारी कांग्रेस अपनी जीत तय करने के लिए किसानों के लिए एक के बाद एक कई बड़े वादे कर रही है तो दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं, दूसरी ओर चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेताओं का दौर भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधाा है।

Read More: Today News Live Update 26 October: सारंगढ़ पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल

Bhupesh Govt is Corrupt  हिमंत बिस्वा सरमा ने 22 विधायकों की टिकट काटने को लेकर कहा कि भूपेश सरकार ने खुद मान लिया कि आपकी सरकार भ्रष्ट, आपके विधायक भ्रष्ट है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ओर कांग्रेस नेताओं के सीबीआई और ईडी के लगातार छापेमारी वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कोई सरकार, दारू, कोयला, गोबर का घोटाला करेगा तो ईडी और सीबीआई नहीं तो और कौन आएगा? सीएम सरमा ने कहा कि के हर जिले में सीबीआई का ऑफिस होना चाहिए, ताकि कोई भी गड़बड़ी करे तो कार्रवाई हो।

Read More; Holiday Cancelled : दिवाली और दिवाली के बाद भी इस विभाग के कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी

बता दें कि चुनाव सभाओं के माध्यम से सीएम सरमा लगातार मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने मोहम्मद अकबर के गढ़ में अकबर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एक अकबर लाओगे तो वो 100 अकबर लेकर आएगा। उनके इस बयान पर सियासी गलियारों में जमकर बवाल मचा था।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp