land Dispute ‘जमीन मेरे नाम कर दो नहीं तो जान से मार दूंगा’… आदतन अपराधी ने महिला और बेटे को बनाया बंधक, पुलिसवालों को भी दी गालियां
land Dispute 'Take the land in my name or else I will kill you'... Habitual criminal took woman 'जमीन मेरे नाम कर दो नहीं तो जान से मार दूंगा'... आदतन अपराधी ने महिला और बेटे को बनाया बंधक
land Dispute
land Dispute बिलासपुर: बिलासपुर में हत्या के प्रयास के केस में जेल से छूटे आदतन अपराधी के गुंडाराज का नया ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में मां के सामने बेटे की बेरहमी से पिटाई के साथ अपराधी जान से मारने की धमकी दे रहा है। आदतन बदमाश और जमीन कारोबारी ने करीब डेढ़ माह पहले मां-बेटे का अपहरण कर बंधक बनाकर उनकी पिटाई भी की थी और जमीन अपने नाम करने के लिए धमकी दी थी। आडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला
land Dispute दरअसल, पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां तोरवा निवासी पीयूष गंगवानी का मेन रोड में मकान और दुकान है। साथ ही पास में ही उसका 4 हजार स्कवेयर फीट जमीन है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है। बीते 20 सितंबर को पीयूष अपनी मां के साथ स्कूटी में सामान खरीदने बाजार जा रहा था। तभी बीच रास्ते में नरेंद्र मोटवानी व ऋषभ पानीकर अपनी कार में आए और मां-बेटे को रोक लिया। उन्होंने जबरदस्ती उन्हें कार में बैठाया और दयालबंद स्थित ऋषभ पानीकर के ऑफिस ले गए।
रेप केस में फसाने की दी धमकी
land Dispute इस दौरान नरेंद्र मोटवानी व ऋषभ पानीकर ने खाली जमीन उनके नाम करने की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मना करने पर जमकर मारपीट की। इस दौरान दोनों मां-बेटे को आरोपियों ने ऑफिस में भी बंधक बनाकर रखा। पीयूष ने तभी घटना का अपने मोबाइल में आडियो रिकार्डिंग कर लिया। आदतन बदमाश महिला के बेटे का बेसबाल से पैर तोड़ने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं, वह लड़के की हत्या कराने और पैसे के दम पर एक्सीडेंट का केस बनवाने का धौंस दिखा रहा है। इसके साथ ही वह लड़की बुलाकर उसे रेप के झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
Read More: शराब के नशे में कार में ऐसा काम कर रहे थे युवक-युवती, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
पुलिस को बोला कुत्ता
land Dispute ऑडियो में बदमाश बोल रहा है कि मेरे पास इतना पैसा है कि एक पैकेट फेंकने पर पुलिसवाले कुत्ते की तरह दौड़ते हैं। यही वजह है कि उसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं करती। इधर इस घटना के बाद पियूष और उसकी मां केस दर्ज कराने के लिए तोरवा थाना और सिटी कोतवाली थाने का चक्कर काटती रहीं। लेकिन, पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। केस दर्ज कराने के लिए पियूष ने पुलिस अफसरों के पास भी फरियाद लगाई। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, अब ऑडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपहरण कर बंधक बनाने और मारपीट करने का केस दर्ज कर जमीन कारोबारी और आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को जिला बदर करने की भी तैयारी की जा रही है।
Read More: राज्योत्सव के दौरान राजधानी को खास उपहार, रेलवे स्टेशन को मिला ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेट

Facebook



