Minister Tokhan Sahu News: प्रदर्शनकारियों के चलते बदलना पड़ा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को रास्ता, खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने रोका रास्ता, सामने आया वीडियो

Minister Tokhan Sahu News: प्रदर्शनकारियों के चलते बदलना पड़ा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को रास्ता, खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने रोका रास्ता, सामने आया वीडियो

Modified Date: July 10, 2025 / 08:28 pm IST
Published Date: July 10, 2025 8:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका
  • 20 मिनट तक सड़क पर बैठकर प्रदर्शन
  • बेलसरी मोड़ से बरेला तक सड़क की स्थिति बेहद खराब

बिलासपुर: Minister Tokhan Sahu News छत्तीसगढ़ में बीते 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर हैं तो दूसरी ओर सड़कों को बुरा हाल हो गया। खराब सड़कों को लेकर इस समय प्रदेशभर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। लगातार खराब सड़कों को लेकर आम जनता का गुस्सा फूट रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर के लोगों ने सड़क की बदहाली को लेकर आज केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के काफिले को बीच सड़क में रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक केंद्रीय मंत्री का काफिला रुका रहा।

Read More: Accident in Maa Bamleshwari Mandir: पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटना से हिला डोंगरगढ़, मां बमलेश्वरी मंदिर पर मंडराया खतरा? नई सीढ़ियों का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Minister Tokhan Sahu News दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर वापस मुंगेली जा रहे थे। इसी दौरान तखतपुर नगर के युवा प्रदर्शनकारियों ने मनियारी नदी पुल के पास केंद्रीय मंत्री के काफिले को रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नगर की खराब, खस्ताहाल, बदहाल सड़कों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी युवा इस दौरान काफिले के सामने ही बीच सड़क में बैठकर प्रदर्शन करते रहे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक रुक रहा। बाद में दूसरे मार्ग से काफिला रवाना हुआ।

 ⁠

गौरतलब है कि तखतपुर बेलसरी मोड़ से मनियारी नदी बरेला तक नगर की सड़कें हैं खस्ताहाल हैं। खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है, लेकिन खराब सड़कों की कोई सुध नहीं ले रहा है, नगरवासी इससे खासे आक्रोशित हैं। युवाओं ने खराब सड़कों को लेकर आंदोलन शुरू किया है।

Read More: CG Teacher Transfer List 2025: शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, सैकड़ों शिक्षक सहित कई कर्मचारियों को मिली नई पदस्थापना, देखिए सूची


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"