लापरवाही की भेंट चढ़ा गौठान, अव्यवस्था के कारण तीन मवेशियों की मौत

Three cattle died in Bhatchaura Gauthan due to clutter लापरवाही की भेट चढ़ा गौठान, अव्यवस्था के कारण तीन मवेशियों की मौत

लापरवाही की भेंट चढ़ा गौठान, अव्यवस्था के कारण तीन मवेशियों की मौत

Three cattle died in Bhatchaura Gauthan due to clutter

Modified Date: August 6, 2023 / 11:52 am IST
Published Date: August 6, 2023 11:51 am IST

Three cattle died in Bhatchaura Gauthan due to clutter

बिलासपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा में पंचायत प्रतिनिधियों और सचिव की लापरवाही की वजह से एक बार फिर 3 मवेशियों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम भटचौरा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांछी योजना गौठान में पंचायत की लापरवाही की वजह से बेजुबान मासूम जानवरों को खुले आसमान के नीचे रखा गया है। यही वजह रही कि लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के कारण गौठान के अंदर 3 मवेशियों की मौत हो गई।

READ MORE: मशहूर सिंगर के चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी 

एक तरफ राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम छत्तीसगढ को समृद्ध बनाने प्रयास कर रही है, जिससे ग्राम पंचायत के लोगों के साथ ही मवेशियों को भी अच्छी तरह से रखा जा सके, लेकिन धरातल में पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण योजना सिर्फ कागजों में दिखाई दे रही है।

 ⁠

READ MORE: राहुल गांधी के बाद अब इस बीजेपी सांसद की बढ़ी मुश्किलें, जा सकती है लोकसभा सदस्यता 

घटना के बारे में जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो, उन्होंने बताया कि गौठान में समिति बनी हुई है, लेकिन कोई ध्यान नही देता है, इसलिए गांव के ही लोग मवेशियों की देख रेख़ करते है, जो प्रतिदिन गौठान में मवेशियों की देख रेख के लिए अपने बच्चो को भेजते है जो गौठान समिति और पंचायत की उदासीनता को दर्शाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में