Home » Chhattisgarh » Viral Video Bilaspur: Drunk boss's bullying! Assistant director said- no one can do anything to me, he was doing such work in the office
Viral Video Bilaspur: शराब के नशे में साहब की दादागिरी! सहायक संचालक बोला- मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, ऑफिस में कर रहा था ऐसा काम
शराब के नशे में साहब की दादागिरी! सहायक संचालक बोला- मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता...Viral Video Bilaspur: Drunk boss's bullying! Assistant
Publish Date - June 13, 2025 / 08:45 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 08:45 PM IST
Viral Video Bilaspur | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बिलासपुर- ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त मिला सहायक संचालक,
सहायक संचालक का वीडियो आया सामने नशे में शिक्षकों से की गाली गलौच,
जेडी ऑफिस में पदस्थ है सहायक संचालक मुकेश मिश्रा,
बिलासपुर: Viral Video Bilaspur: छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाली एक घटना बिलासपुर से सामने आई है। संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक मुकेश मिश्रा को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त पाया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से अभद्र व्यवहार किया गाली-गलौच की और यहां तक कह डाला कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
Viral Video Bilaspur: इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना तब सामने आई जब कुछ शिक्षक किसी शासकीय कार्य से जे.डी. कार्यालय पहुंचे थे। वहां सहायक संचालक मुकेश मिश्रा नशे की हालत में मिले और शिक्षकों से बदसलूकी शुरू कर दी। उन्होंने लगातार गालियां दीं और खुद को वरिष्ठ अधिकारियों से ऊपर बताते हुए खुलेआम चुनौती दी कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।
Viral Video Bilaspur: घटना से आहत शिक्षकों ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस और संभागायुक्त (कमिश्नर) से की है। शिकायत में उन्होंने मुकेश मिश्रा के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि ऐसे अधिकारी न केवल शिक्षा विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं बल्कि सरकारी सेवा आचरण नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं।
Viral Video Bilaspur: इस घटना ने शिक्षा विभाग के कामकाज पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों और अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है कि जिन अधिकारियों पर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है, वे ही इस तरह की हरकतों से विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं।
"मुकेश मिश्रा शराब के नशे में वीडियो" से जुड़ी घटना कब और कहाँ हुई थी?
यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय (J.D. Office) में हुई थी, जहाँ सहायक संचालक मुकेश मिश्रा को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करते हुए पकड़ा गया।
क्या "मुकेश मिश्रा नशे में गाली-गलौच" मामले में कोई कानूनी कार्रवाई हुई है?
शिक्षकों द्वारा घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस और संभागायुक्त को दी गई है। कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी आधिकारिक सस्पेंशन या FIR की पुष्टि नहीं हुई है।
क्या "शिक्षा विभाग अधिकारी शराब पीते" वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है?
हां, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मुकेश मिश्रा को नशे में धुत्त होकर गाली-गलौच करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
"सरकारी कर्मचारी नशे में ड्यूटी पर" होने पर क्या नियम लागू होते हैं?
सरकारी सेवा आचरण नियमों के अनुसार ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करना गंभीर अनुशासनात्मक अपराध है और इसके लिए तत्काल निलंबन, विभागीय जांच एवं सेवा से बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की जा सकती है।
"शिक्षकों से दुर्व्यवहार" के मामलों में शिक्षक कहाँ शिकायत कर सकते हैं?
ऐसे मामलों में शिक्षक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी, संभागायुक्त कार्यालय या राज्य शिक्षा सचिवालय में लिखित शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही वे पुलिस थाने में FIR भी करवा सकते हैं यदि मामला आपराधिक हो।