BJP Budhram Kartam Death
BJP Budhram Kartam Death: चित्रकोट। इन दिनों ठंड का कहर जारी है। ऐसे में हार्ट अटैक जैसे मामले रोज सामने आ रहे है। तो वहीं आज चित्रकोट से दुखद खबर सामने आई है। यहां बीजेपी के जिला मंत्री बुघराम करताम की मौत हो गई। करटाम सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जिसके बाद कीलेपाल नंबर-3 और तुरांगुर चौक के बीच उनकी लाश मिली।
BJP Budhram Kartam Death: जानकारी के मुताबिक उनका शव पुलिया के नीचे मिला है। ग्रामीणों की माने तो वे सुबह तड़के 4 बजे घूमने निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। इस मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम ने शव को बरामद कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ का गढ़ भेदने को तैयार ये मंत्री, अपनी सीट से बेटी को चुनाव लड़ाने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- जनता को महंगाई से मिलेगी राहत, थोक महंगाई दर में आई गिरावट, 2 साल के नीचे आईं कीमतें
ये भी पढ़ें- अनोखी शादी! संविधान की शपथ लेकर शादी के बंधन में बंधे लव कपल, समाज को दिया ये खास संदेश