कवर्धा मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की मुलाकात, शहर के हालात से कराया अवगत

कवर्धा मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से की मुलाकात! BJP Leaders Meets to Governor Anusuiya Uike on Kawardha violence

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर: कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इस दौरान नेताओं ने राज्यपाल को कवर्धा के हालात और वहां पुलिस की भूमिका से अवगत कराया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि उन्होंने रिटायर्ड जज से कवर्धा मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो कल खुद कवर्धा जाएंगे और इस मामले में गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

Read More: भाजपा के चावल घोटाले के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू का करारा पलटवार, कहा- घोटालेबाज को घोटाला ही दिखाई देगा

बीजेपी का आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गैरजमानती धाराएं लगा कर गिरफ्तार गया है। BJP का ये भी आरोप है कि जिन लोगों ने मारपीट की शुरुआत की उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नेताओं ने आरोप लगाया कि BJP कार्यकर्ताओं को FIR से डराया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और बीजेपी नेता विजय शर्मा भी शामिल रहे।

Read More: शिक्षा विभाग ने जारी किया प्रदेश के सभी स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश, इन बिंदुओं के आधार पर होगा निरीक्षण