Arun Sao
रायपुर : BJP President Arun Sao : पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी में बदलाव और परिवर्तन का दौर चल रहा है। इसी क्रम में अब नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपनी नई टीम की तलाश में लग गए है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपनी नई टीम की घोषणा कर देंगे।
यह भी पढ़े : बीएसएफ ने दो दिनों जब्त की 60 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से भेजी जा रही थी खेप
BJP President Arun Sao : ऐसे में चर्चा इस बात की है कि साव की नई टीम में कौन-कौन से पुराने चेहरे के बदले में नए चेहरे नजर आएंगे। यह बात तो तय है कि साव की नई टीम आदिवासी वर्ग को महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा।
BJP President Arun Sao : ऐसी चर्चा है कि पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता केदार कश्यप कार्यकारी अध्यक्ष या वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसी तरह सामान्य वर्ग से वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा और बृजमोहन अग्रवाल को भी जगह दी जा सकती है। साव की नई टीम में राजनीतिक, सामाजिक, क्षेत्रीय और जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
BJP President Arun Sao : अरुण साव का कहना है कि जब भी नई टीम तैयार होगी जानकारी दे दी जाएगी , वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि पार्टी में परिवर्तन तो होता रहता है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी चेहरे पिट चुके हैं ऐसे में नई टीम के भी कांग्रेस को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।