रायपुर: BJP Started Protest छ्त्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
BJP Started Protest दूसरी ओर कांग्रेस ने NCRB का 5 साल का आंकड़ा पेश कर कहा कि भूपेश के कार्यकाल में अपराध और नक्सली घटनाएं कम हुई हैं। रमन सरकार के कार्यकाल की तुलना में पिछले 3 सालों में महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध कम हुए हैं। हत्या, डकैती और लूट की घटनाओं में कमी आई है।
कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि बीजेपी के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए आधारहीन मुद्दे उठाकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करते हैं।
Read More: खेलते-खेलते 16वीं मंजिल से गिरा मासूम, काम में व्यस्त मां-बाप को नहीं लगी भनक