BJP State Incharge Change List : डी पुरंदेश्वरी की प्रदेश प्रभारी पद से छुट्टी, ओम माथुर को मिली जिम्मेदारी, MP समेत इन राज्यों में भी हुआ बदलाव

डी पूरंदेश्वरी की प्रदेश प्रभारी पद से छुट्टी, ओम माथुर को मिली जिम्मेदारी : BJP State Incharge Change List: BJP changed state in-charges of Chhattisgarh and other state

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 06:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नई दिल्लीः BJP State Incharge Change List भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों के प्रभारियों को बदल दिया है। ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी बनाया गया है। वहीं नितिन नबीन छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी बने रहेंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश की बात करें तो पी. मुरलीधर राव को मध्यप्रदेश बीजेपी प्रभारी बनाया गया है। वहीं पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Read more : गाड़ी लेट होने पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, पटरी पर बैठकर किया प्रदर्शन 

BJP State Incharge Change List भाजपा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक महाराष्ट्र के दिग्गज नेता विनोद तावड़े को बिहार (Bihar) का प्रभारी बनाया गया है।वहीं पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी मंगल पांडेय को दी गई है। मंगल पांडेय बिहार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है। लक्ष्मीकांत वाजपाई को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है। हरियाणा का प्रभारी विप्लव कुमार देव को बनाया गया है। केरल का प्रभारी सांसद प्रकाश जावेडकर को जबकि राधा मोहन अग्रवाल को सह प्रभारी बनाया गया है।

Read more :  इस वजह से लौटा दिया शहीद के परिजनों ने शौर्य चक्र, 26/11 हमले में वीर प्रदर्शन के लिए दिया गया था पुरुष्कार…. जानें पूरी खबर

बीजेपी ने की नई नियुक्तियां

पंजाब का प्रभारी विधायक विजय भाई रुपाणी को जबकि डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना को सह प्रभारी बनाया गया है। दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का प्रभारी सांसद विनादे सोनकर को बनाया गया है। सांसद राधा मोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप का प्रभारी नियुक्ति किया गया है। तेलंगाना का प्रभारी तरुण चुघ को बनाया गया है। वहीं अरविंद मेनन को तेलंगाना का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।