धर्मांतरण पर BJP युवा मोर्चा के पदयात्रा को लेकर मंत्री अमरजीत भगत बोले- इनके विरोध से कुछ नहीं होगा..

मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा कि "थोथा चना बजे घना" ये कहावत है। इनके आरोपों में कोई दम नहीं है।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2021 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

Dharmantran bjp yuva morcha

रायपुर । खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धर्मांतरण पर BJP के युवा मोर्चा के पदयात्रा को लेकर बयान दिया है। मंत्री ने कहा विपक्ष में है तो विरोध करना ही है। इनके विरोध करने से कुछ नहीं होगा।

Read More News: आदिवासी मांगे CM! इस बार आदिवासी कार्ड के जरिए हासिल होगी सत्ता की चाबी?

Dharmantran bjp yuva morcha : मंत्री ने तंज कसते हुए आगे कहा कि इस वक्त विपक्ष चारों खाने चित हैं। हमारी सरकार ने आदिवासियों का मामला जिस प्रकार से सरकार ने सुलझाया है। इनमें बस्तर या सरगुजा में पृथक भर्ती बोर्ड का मामला हो। लघु वनुपज में इज़ाफ़ा हो, सभी जगह से सकारात्मक रिजल्ट आ रहे। ऐसे में विपक्ष के पास बचा ही क्या है।

Read More News:  आदिवासी का सच्चा हितैषी कौन…सदन की ये लड़ाई सड़क पर कितनी कारगार साबित होती है?

मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा कि “थोथा चना बजे घना” ये कहावत है। इनके आरोपों में कोई दम नहीं है।

Read More News: 10 रुपए की शर्त लगाकर युवकों ने लगा दी जान की बाजी! उफनते रपटे में उतरे युवक, फिर…