CG Vidhansabha Chunav 2023
रायपुर। BJP Parivartan Yatra छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं चुनाव से पहले भाजपा परिर्वतन यात्रा निकाल रही है। जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआत दंतेश्वरी मंदिर से की गई है। जिसका सीधा प्रसारण LED लगाकर जाएगा।
BJP Parivartan Yatra आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के चारों विधानसभा में LED लगाया गया है। जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। राजधानी रायुपर के जय स्तंभ चौक पर LED लगाई गई है।