सरगुजा: BJP’s Tractor March छत्तीसगढ़ में रेत को लेकर राजनीति थमती नजर नहीं आ रही है। सरगुजा जिले में भी बड़े रेत माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली।
BJP’s Tractor March इस दौरान भाजपाईयों ने कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। और ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 10 दिन के भीतर नियमत: कार्रवाई किया जाए। वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्रवाई नहीं होती तो शहर भर में ट्रैक्टर से जाम कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Read More: भाजपा विधायक पर अज्ञात कार चालक ने किया हमला, कार को टक्कर मारकर हुए फरार
दरअसल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने आरोप लगाया है कि सरगुजा संभाग में जिला प्रशासन और पुलिस रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रही है, जिसके चलते अवैध उत्खनन जारी है। इधर, उपायुक्त ने इस विषय में सभी कलेक्टर और SP को कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने की बात कही है।
Read More: यहां बम धमाके के बाद लगी भीषण आग, दो बच्चे सहित 7 की मौत, 30 से अधिक घायल, मची अफरातफरी