Rahul Tikariha Controvesry/Image Credit: IBC24
Rahul Tikariha Controvesry: रायपुर: भाजपा नेता राहुल टिकरिहा जब से भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, BJYM प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही राहुल टिकरिहा पर एक बाद एक कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। चाची के साथ अवैद्ध संबंध के आरोपों के बाद अब राहुल टिकरिहा पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
राहुल टिकरिहा यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती ने शनिवार को रायपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवती ने बताया कि, राहुल टिकरिहा से उसका अफेयर था। राहुल ने उससे शादी का वादा किया था और अब राहुल मुकर रहा है। युवती ने यह भी बताया कि, राहुल की वजह से उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है।
Rahul Tikariha Controvesry: प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवती ने बताया कि, वह अभी 21 साल की है और जब वो कक्षा 10वीं में थी तब उसकी मुलाकात पढ़ाई में तेज लाउडस्पीकर से परेशानी को लेकर राहुल से हुई थी। इसके बाद राहुल ने स्पीकर बंद करवा दिया था। इसी दौरान उन्होंने फोन नंबर लिया। इसके बाद राहुल लगातार उसे कॉल और मैसेज करने लगा। युवती ने अपने आरोपों में आगे कहा कि, राहुल टिकरिहा ने उससे फोटो भेजने के लिए कहा था और जब उसने मना किया तो उससे खुद पर भरोसा नहीं होने की बात कहने लगा। इसके बाद राहुल रोज रात को उसे मैसेज करके परेशान करने लगा।
युवती ने आगे बताया कि, अपने भाई के सगाई के दिन वो 5 अप्रैल की रात में 12 बजे राहुल से एक खेत के पास मिली। इस दौरान राहुल ने उसे गले लगाया, स्मूच किया और फिर जबरदस्ती अपना प्राइवेट पार्ट टच करवाया। युवती ने आगे बताया कि, उस वक्त उसका पीरियड चल रहा था और गर्भवती होने का डर था, इसलिए उसने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था। युवती के शारीरिक संबंध नहीं बनाने के बाद राहुल ने उससे दूरी बना ली और कहा कि, मैसेज कॉल में बात होती रहेगी। इसके बाद बातचीत होती रही।
Rahul Tikariha Controvesry: युवती ने कहा कि, राहुल टिकरिहा ने उससे शादी करने का वादा किया था और बाद में मुकर गया। पीड़िता ने बताया कि, राहुल से अफेयर के कारण उसका परिवार भी उससे दूरी बना चुका है। युवती ने कहा कि, वो चाहती है राहुल टिकरिहा उससे शादी करे, ताकि उसकी इज्जत और जिंदगी सुरक्षित हो सके।
आपको बता दें कि, इससे पहले भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा पर अपनी चाची के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगा था। राहुल के कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने राहुल टिकरिहा पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।
Rahul Tikariha Controvesry: वहीं इस मामले में भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने भी सफाई दी है। राहुल टिकरिहा ने कहा कि, उनपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है। कांग्रेस बौखलाकर चरित्र हनन में उतर आई है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है।