BJYM’s ruckus in front of Jharkhand MLAs: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिस रिसोर्ट में झारखंड के विधायक ठहरे हुए हैं उसके बाहर आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजयुमो के कार्यकर्ता बीते दिनों दुमका हुए अंकिता हत्याकांड को लेकर झारखंड की महागठबंधन सरकार का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद रिसोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। हंगामें और विरोध के बीच रिसोर्ट के बार पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई।
ये भी पढेंः होटल में ऐसी हरकत करती दिखी ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की तस्वीरें, फैंस भी रह गए हैरान
रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में बीते तीन दिनों से झारखंड के विधायक रुके हुए हैं, बता दें कि झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महागठबंधन की सरकार है। बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटकने के बाद से ही सभी विधायकों को रायपुर बस द्वारा भेज दिया गया है। तब से अभी तक इसी रिसोर्ट में 32 विधायक रुके हुए हैं। इसी बीच भाजयुमो के कार्यकर्ता आज रिसोर्ट के बाहर पहुंचे और बीते दिनों अंकिता हत्याकांड को लेकर महागठबंधन सरकार का विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा।
ये भी पढेंः Balrampur News : सभी सुविधाएं मिलने के बाद भी आवास खाली | अधिकारी-कर्मचारी जनता से दूर
बता दें कि बीते दिनों झारखण्ड के दुमका में अंकिता नामक युवती की मौत हुई थी तब से यह मामला नेशनल स्तर पर छाया हुआ है। दुमका में शाहरुख नामक शख्स में एकतरफा प्यार में अंकिता को जिंदा आग के हवाले कर दिया था, घटना के पांच दिनों पर अंकिता की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ये भी पढेंः जर्मनी ने ओलंपिक के दौरान हमले के पीड़ित परिवार को 2.80 करोड़ यूरो के मुआवजे की पुष्टि की
वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरे प्रदेशों से विधायकों को यहां रखकर प्रदेश को अय्याशी का अड्डा बनाकर रख दिया है, पूर्व सीएम रमन सिंह ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था। आरोप यह भी लगाया गया था कि रिसोर्ट में विधायकों को महंगी ब्रांड की शराब परोसी जा रही है और ऐशो आराम की सभी चीजें सरकार मुहैया करा रही है।